नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट कि मदद से Facebook Se Paise Kaise Kamaye के बारे में डिटेल्स में जानेंगे. दोस्तों इस टेक्नोलॉजी भरे जमाने में Social Media एक लोकप्रिय प्लेटफार्म बन चूका है. लोग सबसे ज्यादा अपना टाइम स्पेंड सोशल मिडिया पर ही करते हैं. सोशल मिडिया में भी काफी सारे youtube, facebook, twiter और whatsapp और भी ऐसे प्लेटफार्म हैं जिनमें लोग अपनी सबसे ज्यादा रूचि रखते हैं.

 

फेसबुक से कमाएं लाखों रुपए - Facebook Se Paise Kaise Kamaye
फेसबुक से कमाएं लाखों रुपए - Facebook Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों youtube की तरह ही facebook भी एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहाँ पर लोग सबसे ज्यादा टाइम स्पेंड करते हैं. लोग facebook के द्वारा मनोरंजन तो करते ही हैं साथ ही कुछ लोग Facebook से पैसे भी कमाते हैं. Facebook के अतरिक्त आप Whatsapp के द्वारा भी पैसे earn कर सकते है.

 

Facebook सोशल मीडिया एक ऐसा Platform है जिस पर Millions में लोग एक्टिव रहते हैं. इसी वजह से facebook Marketing करने का बेहतर और सबसे अच्छा Platform बन चुका है. इसी को देखते हुए सभी बड़ी से बड़ी कंपियां अपना प्रचार और प्रॉफिट बढ़ाने के लिए Facebook पर अपना विज्ञापन चलाती हैं.

 

दोस्तों, दिन भर में करोड़ो लोग facebook का यूज़ करते हैं इसमें video और पोस्ट और रील्स करोडों लोग देखते हैं. इसी को देखते हुए विश्व की बड़ी से बड़ी कंपनी अपना विज्ञापन कराने के लिए facebook पर आती हैं. तो आप इससे पैसे कैसे कमाएंगे? अगर facebook से पैसे कमाने के तरीके का सही से पता हो तो आप facebook से कितनी कमाई कर सकते हैं ये आप सोच भी नही सकते.

 

Facebook से पैसे कमाने के तरीकों को ध्यान में रखकर हमने इस पोस्ट को publish किया है. इसे पढने के बाद facebook se paise kaise kamaye के तरीकों को जानकर फेसबुक से 100 प्रतिशत पैसे कमा पाएंगे.

 

दोस्तों फेसबुक से पैसे कैसे कमाए से संबंधित सारे तरीके और नालेज इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं. तो आपसे आग्रह है कि हमारे द्वारा प्रेषित कि गयी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए ताकि इसके बाद फेसबुक से पैसे कैसे कमाए से संबंधित किसी दूसरे लेख को रीड करने की आवश्यकता ना पड़े.

 

फेसबुक क्या है? - Facebook Kya Hai In Hindi?

 

Internet पर facebook एक ऐसा सोशल Network प्लेटफार्म है जिसके द्वारा लोग whatsapp कि तरह सोशल मीडिया से जुड़ सके. Facebook संसार का सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला प्लेटफार्म है और सबसे ज्यादा लोग इसे ही पसंद करते हैं.   

 

फेसबुक को क्रिएट करते समय इसका नाम “The Facebook” रखा गया था, लेकिन सन 2005 में “The” को हटा कर सिर्फ Facebook ही कर दिया गया, और यह आज Facebook के नाम से काफी ज्यादा पोपुलर हो चुका है. 

 

दोस्तों, facebook के निर्माता Mark Zuckerberg हैं. Mark Zuckerberg ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढाई के दौरान इसे बनाया था. Facebook के द्वारा आप संसार के कोई भी देश के नागरिक से वार्तालाप कर सकते हैं. आज के इस दौर में facebook इतना प्रशिद्ध हो चुका का है कि 5 साल का बच्छा भी इसके बारे में जानकारी रखता है.

 

Facebook से earning करने के लिए सबसे पहले इसपर एक अकाउंट होना चाहिए. अगर facebook पर अकाउंट नही है तो हम Facebook Account Kaise Banaye? के बारे में जानेंगे.

 

फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं? - Facebook Account Kaise Banaye?

दोस्तों अब हम Facebook Account Kaise Banaye? के विषय में सीखेंगे. इसके लिए हमने निचे इस पोस्ट में बताया है.  

 

सबसे पहले facebook की Website www.facebook.com को ओपन करना है.

 

इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक पेज दिखाई देगा और उसमे दो विकल्प दिखाई देंगे- Login और Create New Account. हमे अकाउंट बनाने के लिए Create New Account वाले विकल्प पत क्लिक करना होगा.


इसके बाद एक नये पेज में डिटेल्स टाइप करने के लिए फॉर्म ओपन होगा. इसमें अपनी सारी डिटेल्स फुल फिल करनी है और साथ ही लॉग इन करने के लिए पासवर्ड भी टाइप करना है और उसे याद रखना है या कही नोट करके रखना है. निचे इमेज दी गयी है-


सभी डिटेल्स फिल अप करने के बाद Sign Up वाले आप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद अपने facebook अकाउंट में आपने जो भी ईमेल आई डी या फोन नंबर टाइप किया है उसपर facebook कि तरफ से एक OTP सेंड किया जायेगा जिसे आपको टाइप करके Confirm आप्शन पर क्लिक करना है.

ये सारा प्रोसेस करने के बाद आपका Facebook पर Account बन जायेगा. अब आप इसका यूज़ नये फ्रेंड्स बनाने और Chatting करने के साथ ही साथ पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं.

 

Facebook से महीने का कितना पैसा कमा सकते हैं?

Facebook से महीने का कितना पैसा कमा सकते हैं? दोस्तों यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप महीने कि अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. इस पर कोई निर्धारित नही है. इस पर जितनी लग्न से काम करोगे उतना पैसा आप इससे कमा पाएंगे.

 

आज के समय में Facebook कि मदद से काफी सारे लोग $12,000 महीने का earn कर लेते हैं. और ये earning वो अपनी लग्न कि वजह से करते हैं. अगर आप भी facebook से अच्छा पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपकी मेहनत और लग्न पर निर्भर करेगा.

 

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? - Facebook Se Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों अगर आप facebook से कोई भी earning नही कर पा रहे हैं तो आज हम facebook से पैसे कमाने के कुछ ऐसे स्टेप्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनका यूज़ करके आप facebook से पैसे कमा सकते हैं.  

 

Facebook profile से पैसे कमाए

दोस्तों, facebook पर क्रिएट की गयी अपनी profile से भी अब पैसे कमा सकते हैं. अब से पहले facebook पर profile से पैसे कमाने का कोई आप्शन नही था. लेकिन अब facebook ने नया अपडेट किया है कि अब आप अपने facebook profile से भी कमाई कर सकते हैं.

 

इसके लिए आपको अपनी facebook profile में एक छोटी सी सेटिंग करनी होगी. आपको अपने facebook अकाउंट को पर्सनल से हटाकर प्रोफेशनल मोड में कन्वर्ट करना होगा. इसे आप अपनी profile सेटिंग में जाकर कर सकते हैं. प्रोफेशनल मोड में कन्वर्ट करते ही आपके जितने भी फ्रेंड्स थे वो सब followers में कन्वर्ट हो जायेगे और आप इससे पोस्ट कि मदद से earn कर पाओगे.


Facebook Page क्रिएट कर पैसे कमाए

दोस्तों, facebook पर दूसरे तरीके Facebook Page क्रिएट कर पैसे कमा सकते हैं. किसी भी एक केटेगरी पर आपको एक facebook पेज क्रिएट कर उसपर आपको उस पेज से संबंधित पोस्ट डालनी है और follower को बढ़ाना है.

 

आपके द्वारा बनाये गये facebook पेज पर हजारों कि संख्या में followers हो जाने के बाद आप इसे ऑनलाइन सेल करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. दोस्तों यह पैसे कमाने का बहुत ही आसान और बिलकुल फ्री तरीका है.


Facebook के द्वारा Affiliate Marketing कर कमाए पैसे

दोस्तों आप फेसबुक पेज कि मदद से एफिलिएट मार्केटिंग करके facebook से अच्छी खासी कमाई कर सकते है.

 

अगर आप facebook पेज पर Affiliate Marketing नही करना चाहते हैं तो आप facebook पर एक ग्रुप बनाकर उसमे एक हजार या उससे भी ज्यादा मेम्बर ऐड करके Affiliate Marketing शुरू करते हैं तो आप 40000 रु पर मंथ या इससे भी ज्यादा की कमाई कर सकते हैं.

 

दोस्तों अगर आप facebook पर Affiliate Marketing कर अच्छी खासी कमाई करना चाहते है और आपको Affiliate Marketing से रिलेटेड कोई website नही मिली है तो हमारे द्वारा कुछ ऐसी website की लिस्ट दी गयी है जिनके Affiliate Program को ज्वाइन कर आप facebook पर Affiliate Marketing की शुरुआत कर सकते हैं.

 

Flipkart, Amazon Affiliate, Myntra, ClickBank और Digistore24 आदि ये सभी Affiliate Program वाली website हैं.

 

Facebook पर Video publish कर पैसे कमाए

दोस्तों, अगर आप facebook चलते हैं तो आप इसपर video भी देखते होंगे. लेकिन क्या आपको मालूम है कि ये जो video facebook पर जिसने भी अपलोड की हैं वे सभी इन videos कि मदद से facebook से पैसे कमाते हैं. जी हाँ दोस्तों facebook भी youtube कि तरह ही video अपलोड करना के पैसे देता हैं.

 

दोस्तों facebook और youtube का कॉम्पेरीजन किया जाये तो youtube व्यूज के आधार पर पैसे प्रोवाइड करता है और facebook आपके videos पर लाइक के आधार पर earning देता है. अब जितने ज्यादा लाइक्स उतनी ही ज्यादा earning होगी.

 

दोस्तों facebook पर videos से earning करने का कुछ criteria है. जो कि 5K followers और 60000 व्यूज है. आपको facebook video से earn करने के लिए 5K followers और 60000 व्यूज के इस criteria को पूरा करना होगा तभी आप facebook से पैसे कमा सकते हैं.

 

Facebook कि मदद से Product Reselling कर कमाए पैसे

दोस्तों अगर आपके पास अपना कोई प्रोडक्ट्स है या आपका Meesho पर अकाउंट है तो आप Meesho के प्रोडक्ट्स को facebook कि मदद से ऑनलाइन बेच कर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

 

अब facebook पर किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपको प्रोडक्ट का इमेज और कुछ डिटेल्स facebook पर अपलोड करनी होगीं. जैसे ही वह प्रोडक्ट किसी को अच्छा लगता है तो उसे खरीदने के लिए आपसे संपर्क करेगा. इस तरह से आप facebook की मदद से पैसे कम सकते हैं.

 

Facebook Instant Articles कि मदद से कमाए पैसे

दोस्तों facebook के द्वारा पैसे कमाने का एक और आसान तरीका है Instant Articles. यह facebook कि ही सर्विस है और इससे आप आसानी से earn कर सकते हैं. अब Instant Articles के द्वारा earn करने के लिए आपको एक website कि जरुरत पड़ेगी और अपनी website को Instant Articles के साथ लिंक करना होगा.

 

जब आप अपनी website को facebook के Instant Articles के साथ कनेक्ट कर दोगे तो जैसे ही आप अपनी website पर कोई भी लेख publish करोगे तो वह लेख आपके facebook page पर भी शो होगा.

 

दोस्तों facebook के Instant Articles से भी लगभग Google के Adsense की तरह ही Earning  होती है. Facebook के Instant Articles की मदद से व्यूज के आधार पर ही आपको पैसे मिलेंगे. दोस्तों, अगर आप अपने facebook के page पर अच्छे followers gain कर लेते हैं तो इससे आप आसानी से $500 पर मंथ की earning कर सकते हैं.

 

Referral के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाए

दोस्तों, आज के टाइम में काफी सरे ऐसे app हैं जिनको refer करने के बदले पैसे मिलते हैं. अगर आपके facebook profile या page पर काफी अच्छे followers हैं तो आप इसका लाभ पैसा कमाने में उठा सकते हैं. अगर आप भी refer करके पैसा earn करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे कुछ ऐसे app बताये गये हैं जिनमें अकाउंट बनाकर refer प्रोग्राम की मदद से facebook पर पैसे कमा सकते हैं    

 

ये app- Phone Pe, Google Pay, Paytm, Meesho और Onead आदि है. ये ऐसे apps हैं जिनपर आप अकाउंट क्रिएट कर पर refer के 100 रु से 200 रु तक प्रोवाइड करते हैं. 

 

दोस्तों हमारे द्वारा बताये गये किसी भी app में अकाउंट क्रिएट कर अपना लिंक facebook ग्रुप या facebook page पर डालते हैं और आपके इस लिंक से कोई भी अकाउंट बनाएगा तो आपको रेफेरल बोनस रूपये के रूप में दिया जायेगा.

 

Sponsership के द्वारा Facebook से कमाए पैसे

दोस्तों facebook पर पैसे कमाने का एक और तरीका है Sponsership. अगर आपके facebook followers की संख्या अच्छी खासी है या आपके facebook page पर हजारों या लाखों में followers हैं तो आप Sponsership के द्वारा अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

 

दोस्तों, अगर facebook पर आपके followers कि संख्या अच्छी है तो आपको एक Sponsership करने के कम से कम 20,000 रूपए से लाख रुपए तक दिए जा सकते हैं. लेकिन यह सब आपकी ऑडियंस पर निर्भर करता है कि वो आपके कंटेंट को कितना पसंद और सपोर्ट करते हैं.

 

FAQs:- Facebook Se Paise Kaise Kamaye

Facebook से पैसे कैसे कमाएं?

वर्तमान समय में facebook के द्वारा आसानी से पैसे earn किये जा सकते हैं. पहले सिर्फ हम facebook पर एक page क्रिएट करके पैसे कमा सकते थे, लेकिन अब आप facebook पर अपनी ही profile से भी पैसे earn कर सकते हैं और बहुत ही सरलता के साथ.

 

आप अपनी facebook profile को प्रोफेशनल मोड में कन्वर्ट करके उस पर रेगुलर video publish कीजिये. क्राइटेरिया पूरा होते ही आप अपनी facebook profile को ही monetize कर सकते हैं और facebook से पैसे कमा सकते हैं.

 

क्या facebook से लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं?

जी हाँ दोस्तों, आज के समय में जिन लोगों के facebook पर अच्छे खासे followers हैं वे लोग लाखों में कमाई कर रहे है.

 

क्या facebook से आसानी से पैसा कमाया जा सकता है?

दोस्तों, पहले facebook से पैसे कमाना इतना आसान नही था जितना कि अब है. अब आप अपनी facebook profile से भी पैसे कमा सकता हैं.

 

निष्कर्ष :– Facebook से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

दोस्तों, हमारे द्वारा बताये गये इन स्टेप्स का अच्छे से फॉलो करेंगे तो आप भी facebook से इजी तरीके से पैसे earn कर सकते हैं. तो दोस्तों Facebook Se Paise Kaise Kamaye - आपको यह पोस्ट कैसे लगी हमे बताने के लिए Comment बॉक्स में जरूर कमेंट करें.

 

दोस्तो इस लेख के माध्यम से हमने facebook से पैसे कैसे कमाए के कुछ जरुरी और आसान स्टेप्स के बारे में नॉलेज दी है. हमारे द्वारा बताये गये तरीकों में से कौन सा मेथड आपको अच्छा लगा, हमें कमेंट कर जरूर बताए. हमारे लेख को पढने और अपना समय देने के लिए शुक्रिया.