नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम Paytm First Game के बारे में चर्चा करेंगे और यह भी जानेंगे कि Paytm First Game क्या है? और Paise Kaise Kamaye.

Paytm First Game – पूरी जानकारी हिंदी में
Paytm First Game – पूरी जानकारी हिंदी में

साथ ही Paytm First Game apk है या Paytm First Game app है? Paytm First Game download कैसे करें? Paytm First Game download कहाँ से करें? Paytm First Game login कैसे करें? Paytm First Game account कैसे बनाये? इन सभी के बारे में भी चर्चा करेंगे.

 

दोस्तों आप जब टीवी पर या मोबाइल पर IPL मैच देखते होंगे तो उन IPL मैच के बीच बीच में काफी ad देखने को मिलते हैं और इनमे से अधिकतर ad Fantasy Game के ही ad होते हैं. इन्ही Fantasy Game से संबंधित है Paytm First Game.

 

यह एक Fantasy Game App है जिसके द्वारा आप क्रिकेट मैचों से पैसे कमाने के अतिरिक्त भी अन्य काफी सारे स्टेप्स का यूज़ कर पैसे कमा सकते हैं. इन स्टेप्स के बारे में आगे विस्तार से जानेंगे.

 

दोस्तों आज के टाइम में काफी सारी ऐसे भी app है जोकि फेक और फ्रॉड होते हैं, जो जीते हुए पैसे भी नही देते हैं. अब सवाल यह उठता है कि क्या Paytm First Game फ्रॉड है? तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि Paytm First Game रियल app है जिसपर आप जीते हुए पैसे सीधे अपने अकाउंट में transfer कर सकते हैं. Paytm First Game के प्रचारक सचिन तेंदुलकर हैं.

 

तो दोस्तों अब हम Paytm First Game क्या है? और इससे Paise Kaise Kamaye? Paytm First Game download कैसे करें? Paytm First Game download कहाँ से करें? Paytm First Game login कैसे करें? Paytm First Game account कैसे बनाये? और Paytm First Game से पैसे कैसे transfer करें? इन सभी के बारे में चर्चा करते हैं.

 

तो जानने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक जरुर पढ़िए ताकि आपको Paytm First Game download करने से लेकर पैसे निकालने तक किसी भी प्रकार कि परेशानी ना हो. तो स्टार्ट करते हैं Paytm First Game In Hindi.

 

Paytm First Game क्या है?

दोस्तों Paytm First Game- यह एक ऐसा online गेमिंग app है जिसपर आप online game खेलकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. दोस्तों यह Dream11, MPL App और WinZO App के प्रकार का ही Fantasy Game app है. इस  Paytm First Game app में game खेलने के लिए बहुत सारे game प्रोवाइड किये गये हैं, जिन्हें खेलकर आप मनोरंजन कर पैसे भी कमा सकते हैं.

 

Paytm First Game app में game खेलने के लिए काफी सारे game दिए गये हैं जैसे Fantasy, Puzzle, और Ludo आदि सभी तरह के game हैं. इन game को खेलकर मनोरंजन के साथ पैसे कमा कर उन्हें अपने paytm में या अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं.

 

दोस्तों जैसा कि आपको इसके नाम से ही पता चल रहा होगा कि इसे paytm कंपनी के द्वारा ही पेश किया गया है. यह वो ही paytm है जिसके द्वारा हम किसी भी तरह के बिल भुगतान और मोबाइल रिचार्ज करते हैं. 

 

Paytm First Game Download कैसे करें?

दोस्तों ये तो हमने जन लिया कि Paytm First Game क्या है. लेकिन अब इसे डाउनलोड कैसे और कहाँ से कर सकते हैं? अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल या iphone है तो आप play store और app store से Paytm First Game download नही कर पाएंगे.

 

दोस्तों अगर आपको Paytm First Game download करना है तो इसके लिए आपको Paytm First Game की मुख्य website को किसी भी वेब ब्राउज़र में ओपन करना होगा.

 

Paytm First Game की website ओपन होने के बाद इसमें आपको download का आप्शन शो होगा. सिम्पली आपको download बटन पर क्लिक कर इसे मोबाइल में Download करना होगा. इसके बाद इसे install करना हैं. इसी तरह से आप कभी भी Paytm First Game download कर install कर पाएंगे.

 

Paytm First Game में Account कैसे बनाए

दोस्तों Paytm First Game download करके install करने के बाद account कैसे बनाए? Paytm First Game में अपना अकाउंट क्रिएट करने का प्रोसेस काफी सरल है. यह प्रोसेस कुछ इस तरह से है-

 

  1. मोबाइल में Paytm First Game को install करने के बाद ओपन कर लेना है. 
  2. Paytm First Game ओपन होने के बाद इसमें आपको sign Up करने के लिए अपना मोबाइल नम्बर टाइप करना है या फिर आप paytm account से भी sign up कर सकते हैं.
  3. इसके बाद आपको इसमें एक Referral Code का आप्शन शो होगा, इसमें आप किसी का भी कोड यूज़ कर सकते हैं इससे आपको बोनस के तौर पर 10 रुपए प्राप्त हो जायेंगे.
  4. Paytm First Game में sign in करने के लिए अपना मोबाइल नम्बर डाले इसके बाद प्राप्त हुए OTP को डाल दे, इससे आपका नम्बर वेरीफाई हो जायेगा.
  5. अब आपके सामने एक page फॉर्म के तौर पर ओपन होगा और इसमें आपको अपनी कुछ डिटेल्स टाइप करनी होंगी. जैसे – Display Name, Email ID, फोटो, State सहित और भी कुछ डिटेल टाइप करके I Am Over 18 Year वाले आप्शन को टिक करके Finish पर क्लिक कर देना है.

 

I Am Over 18 Year का मतलब यह है कि Paytm First Game app को यूज़ करने के लिए आप 18 वर्ष की उम्र से ज्यादा के होने चाहिए, तभी आप इससे पैसे कमा सकते हैं.

 

उपर बताये गये इन 5 स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका Paytm First Game में अकाउंट क्रिएट हो जायेगा और आप इससे काफी सारे game खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

 

Paytm First Game कैसे खेलें?

दोस्तों Paytm First Game में आपका अकाउंट क्रिएट हो जाने के बाद आपको अब इसमें game खेलना है. तो game खेलने के लिए Paytm First Game app में Lobby Option में Rummy वाले बहुत सारे Game के Contest आपको दिखाई देंगे. अब ये जो game आपको दिखाई देंगे इनमें से कुछ गेम फ्री में खेल सकते हैं और कुछ गेम खेलने के लिए आपको पैसे ऐड करने पड़ेंगे.

 

Lobby Option के बाद आपको Tourney नाम का एक और आप्शन दिखाई देगा. इसमें बहुत से ऐसे game मिल जायेंगे जिनको खेलने के लिए आपको पैसे देने होंगे. इन game को खेलने के लिए आपको सबसे पहले अपने Paytm First Game के Wallet में कुछ फण्ड को ऐड करना होगा. Entry Fees और Wining Prize से संबंधित डिटेल आपको दिखाई दे जाएगी.

 

इनके अतिरिक्त आपको More आप्शन में Fantasy, Call Break और Slot सहित कुछ और ऐसे game मिल जायेंगे जिन्हें आप खेल सकते हैं. इनमे भी आधे से ज्यादा पेड game ही होंगे.

 

Paytm First Game में Cash Add कैसे करें?

दोस्तों अब Paytm First Game में पैसे ऐड कैसे करें? इसमें Cash add करने के लिए ऊपर दिख रहे थ्री डॉट क्लिक करना होगा. अब इसमें My Balance का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करना होगा.

 

इसके बाद आपके सामने Amount टाइप करने के लिए आप्शन दिखाई देगा, इसमें आप जो भी amount add करना चाह रहे हैं उसे टाइप करना होगा.

 

इतना करने के बाद अब नीचे आपको Proceed To Add Cash का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद Cash add करने के काफी सारे मेथड आपके सामने शो हो जायेंगे. जैसे - Paytm, Google Pay, Net बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड आदि इनकी मदद से आप Paytm First Game में Add Cash कर पाएंगे.

 

Paytm First Game से कैसे पैसे कमाए?

दोस्तों हमने Paytm First Game की मदद से पैसे कमाने के कुछ महत्वपूर्ण मेथड बताये हैं जो इस तरह हैं

 

Paytm First Game में Login कर पैसे कमाए

दोस्तों जैसे ही आप Paytm First Game में अकाउंट क्रिएट कर लॉग इन करते हैं तो आपको बोनस के तौर पर 50 रूपये तुरंत आपके wallet में प्राप्त हो जाते हैं और इसी से ही आपकी earning स्टार्ट हो जाएगी.

 

Paytm First Game Refer कर पैसे कमाए?

दोस्तों Paytm First Game की मदद से कमाई करने का सबसे अच्छा तरीका है refer & earn. Paytm First Game को refer कर अपने दोस्तों को invite कर सकते हैं. जब आपके द्वारा refer किये गये Paytm First Game में आपका कोई भी दोस्त आपके refer code के साथ login करेगा तो आपको प्रत्येक sign up का 25 रूपये मिलेगा.

 

दोस्तों अब Paytm First Game को अपने दोस्तों के पास refer कैसे करें? तो इसके लिए आपको Paytm First Game में सबसे लास्ट में नीचे की तरफ More वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको Invite And Get Cash का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक कर अपने refer code को copy कर लेना है.

 

कॉपी करने के बाद आपको शेयर करने के कुछ विकल्प जैसे Whatsapp, Instagram और Facebook आदि और भी app दिखाई देंगे. इन के माध्यम से Paytm First Game app को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर उन्हें Invite कर referral earning कर सकते हैं.

 

Paytm First Game से Rummy खेलकर पैसे कमाए

दोस्तों, Paytm First Game में आप Rummy Game खेलकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं. Rummy में card के द्वारा ही तीन पत्ती जैसे game खेले जाते हैं. यदि आपको Rummy के बारे में अच्छी नॉलेज है तो आप Paytm First Game app में Rummy game खेलकर काफी सारा cash जीत सकते हैं.

 

दोस्तों, Paytm First Game में शुरू में ही Rummy game से संबंधित काफी सारे Contest आपको दिख जायेंगे, जिन्हें खेलकर आप आसानी से और भी पैसे जीत सकते हैं.

 

Paytm First Game से Fantasy Game खेलकर पैसे कमाए

दोस्तों आपने काफी सारे ऐसे app भी देखे होंगे जिन पर क्रिकेट मैच के समय अपनी एक टीम बनाकर पैसे कमाते हैं, जैसे Dream 11 और MPL app आदि हैं. ठीक इसी तरह आप Paytm First Game से Fantasy game में एक टीम बनाकर कैश कमा सकते हैं.

 

Paytm First Game app पर Fantasy Game खेलने के लिए इसे आपको ओपन करना होगा. तो ओपन करने के लिए आपको Paytm First Game app में नीचे की तरफ More आप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर आपको Fantasy Game आप्शन पर क्लिक करना होगा.


क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे Fantasy Game जैसे Cricket, Football और hockey आदि और भी game दिखाई देंगे. आप इनमे से कोई भी Fantasy game खेलकर Paytm First Game से बहुत सारे पैसे जीत सकते हैं.


दोस्तों Paytm First Game में Fantasy और Rummy game से अलग भी ऐसे बहुत सारे game हैं जिन्हें खेलकर आप ढेर सारा पैसा जीत सकते हैं. जैसे Puzzle, Ludo, Snack War और Racing आदि इन game से भी पैसे earn कर सकते हैं.

 

Paytm First Game से पैसे कैसे ट्रांसफर करें – (Money Withdrawal)

दोस्तों अब सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि Paytm First Game app से पैसे कैसे निकाल सकते हैं, यानि Paytm First Game apk से पैसे कैसे transfer करें. Paytm First Game में अकाउंट बनाते वक्त 50 रुपए वाले bonus को आप नही निकाल सकते हैं. इसके द्वारा आप सिर्फ contest में भाग लेकर game खेल सकते हैं.


आपने Paytm First Game में game खेलकर जो भी पैसे जीते हैं उन्हें आप डायरेक्ट अपने paytm या अकाउंट में transfer कर सकते हैं. Paytm First Game से पैसे transfer करने के लिए कम से कम 10 रुपए होने चाहिए. ज्यादा से ज्यादा आप कितने भी निकाल सकते हैं.


जो भी पैसे आपने game खेलकर जीते हैं वो सब Paytm First Game wallet में दिखाई देते हैं और वाही से ही इन्हें transfer कर सकते हैं. अब पैसे transfer करने के लिए Paytm First Game में उपर कार्नर में wallet आप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा.


इसके बाद Withdraw Amount वाला विकल्प शो होगा, इसके बिलकुल ठीक आगे WITHDRAW आप्शन पर क्लिक करना होगा. अब Paytm First Game Wallet में आपका जितना भी amount होगा उसे आप paytm, google pay और बैंक account में ले सकते हैं.

 

Paytm First Game से सम्बंधित कुछ सवाल

Paytm First Game किस देश का app है?

दोस्तों Paytm First Game भारत के द्वारा ही बनाया गया app है जो paytm की मदद से लांच हुआ है. Paytm First Game के सीईओ सुधांशु गुलता जी हैं.

 

Paytm First Game app से कितने पैसे transfer कर सकते हैं?

दोस्तों आप Paytm First Game app से एक समय में कम से कम 10 रूपये और ज्यादा से ज्यादा 1 लाख रूपये transfer कर सकते हैं.

 

Paytm First Game app रियल है या फेक?

दोस्तों जब से Paytm First Game app को लांच किया गया है जब से अब तक यह रियल app है और इसके द्वारा अभी तक कोई गलत काम नही हुआ है. साथ ही यह app जीतने वाले तो पैसे भी देती है. Paytm First Game app एक Legal app भी है.

 

निष्कर्ष :- Paytm First Game - क्या है और पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों हमारे द्वारा लिखी गयी इस जानकारी को पढने के बाद आप जान ही गये होंगे कि Paytm First Game क्या है? और इससे Paise Kaise Kamaye. अगर आप भी game खेलने में Expert और शौक़ीन भी हैं तो आप Paytm First Game app के द्वारा काफी सारे पैसे कमा सकते हैं. इससे जीते हुए रूपये आप डायरेक्ट अकाउंट में भेज कसते हैं.

 

उम्मीद हैं कि हमारे द्वारा लिखी गयी यह नॉलेज आपके काफी हेल्पफुल होगी, हमारे द्वारा प्रेषित ईद जानकारी को सोशल मीडिया पर अपने साथियों के पास जरुर शेयर कीजिये और साथ ही Paytm First Game app पर game खेलकर पैसे कमाए.