नमस्कार दोस्तों, आज इस लेख के माध्यम से हम व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए whatsapp se paise kaise kamaye के विषय पर चर्चा करेंगे. दोस्तों आज के इस ज़माने में हर किसी के पास एंड्राइड और IOS इन दोनों स्मार्ट फ़ोन में से कोई एक जरुर मौजूद रहता हैं. अगर इन दोनों स्मार्ट फ़ोन में से कोई भी एक स्मार्टफोन आपके पास या किसी के भी पास है तो वो इसमें whatsapp का यूज़ तो जरुर करते होंगे.

 

व्हाट्सएप्प से कमाए हजारों रुपए | whatsapp se paise kaise kamaye
Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye

आज के समय में जिसके पास smartphone है वो whatsapp का यूज़ जरुर करते होंगे, चाहे वह आदमी ज्यादा पढ़ा लिखा हो या बिलकुल अनपढ़ हो वे whatsapp तो जरुर चलते हैं. उस्ससे चैटिंग करते हैं, फोटो, video और कई तरह के डाकुमेंट भी सेंड करते हैं. लेकिन दोस्तों इन सभी से अलग भी एक और चीज है जिसके बारे में आप नही जानते हैं और वो ये हैं कि आप घर बैठे whatsapp से पैसे earn कर सकते हैं.

 

दोस्तों अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन तरीके से Whatsapp Messaging App से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इस लेख को आखिर तक पढना होगा, क्योकि इस लेख के माध्यम से हम जानकारी देने वाले हैं कि Whatsapp से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी.

 

दोस्तों आज प्रत्येक आदमी अधिक से अधिक पैसे कमाना चाहता हैं ताकि अपनी जरुरत को पूरा कर कुछ सेविंग कर सके. लेकिन आज एक्स्ट्रा earning करना तो दूर की बात, अपन खर्चा चलाने के लिए भी कोई ठीक सी नौकरी ही नही मिल पा रही है. अब अगर हम गाँव में रहते हैं तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि गाँव में रहकर पैसे कैसे कमाएं.

 

आज internet की मदद से लगभग हर काम डिजिटल हो गया है. अपने पास किसी भी तरह का डॉक्यूमेंट हो उसे डिजिटल होने कि वजह से हम ऑनलाइन कहीं भी भेज सकते हैं, कोई भी फोटो या वीडियो ऑनलाइन भेज सकते हैं.

 

आज के इस आधुनिक युग में अधिकतर लोग whatsapp को केवल एक massaging वाला app मानते हैं. अधिकतर लोग इसका यूज़ केवल दोस्तों या रिश्तेदारों से बात करने के लिए करते हैं. दोस्तों गाँव में घर बैठे आप whatsapp का यूज़ करके internet से ऑनलाइन पैसे कम सकते हैं.   

 

अब प्रश्न यह उठता है कि अगर whatsapp से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं तो कैसे? अभी तक तो हम इसका यूज़ messaging के लिए ही करते है. दोस्तों इस प्रश्न को ध्यान में रखते हुए हमने इस लेख को प्रकाशित किया है. तो दोस्तों चलिए अब जानते हैं कि Whatsapp से पैसे कैसे कमाए हिंदी में.

 

Whatsapp से earning करने के लिए आवश्यक चीजें

दोस्तों Whatsapp की मदद से पैसा earn करने के लिए आपको हमारे द्वारा नीचे बताई गई चीजों की जरुरत पड़ेगी.

 

आपको एक ऐसे मोबाइल जरुरत पड़ेगी जिसमे whatsapp आसानी से चल जाए. जैसे Android मोबाइल, Iphone और Jio इनमे से कोई भी मोबाइल आपके पास होना चाहिए.


फिर मोबाइल में आपको Whatsapp app को इनस्टॉल करना होगा, अगर आपके मोबाइल में पहले से ही whatsapp app मौजूद है तो बहुत ही अच्छी बात है.


इसके बाद आपको अपने whatsapp में अधिक से अधिक Contact ऐड करने होंगे. और यदि आपके whatsapp में एक से ज्यादा whatsapp ग्रुप हैं तो आपके लिए यह सोने पे सुहागा है.

 

व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाएं? - Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों हमारे द्वारा बताई गयी whatsapp के लिए जरुरी चीजे पूरी होने के बाद आपको Whatsapp से कमाई करने के लिए कम से कम 5  से  6 ग्रुप को ज्वाइन करना होगा. अगर आपके पास whatsapp नम्बर की अच्छी खासी कांटेक्ट लिस्ट है तो इसके द्वारा भी Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं.

 

दोस्तों, पहले ही मैं आपको यह बताता चलू कि whatsapp हमें किसी भी तरह का कोई पैसा नही देता है. लेकिन ऐसे कुछ प्लेटफार्म हैं जिनपर हम whatsapp की मदद से ट्रैफिक लाकर ऑनलाइन earn कर सकते हैं.

 

दोस्तों, हमारे द्वारा निचे बताये गये इन कुछ तरीकों का यूज़ कर आप whatsapp से पैसे कमा सकते हैं. इन तरीकों कि मदद से आप whatsapp से पैसे तो कमा सकते हैं लेकिन लाखों में नही कमा सकते है. इनसे आप कुछ हजार रुपए जरुर कमा सकते हैं जिससे आपके खर्चे चलते रहे.

 

Affiliate marketing कर Whatsapp से कमाए पैसे

दोस्तों व्हाट्सएप्प से earn करने का सबसे बेहतर चॉइस है Affiliate marketing. यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आपको काफी सारी कंपनी के प्रोडक्ट मिल जायेंगे, सिम्पली आपको इन प्रोडक्ट को whatsapp के माध्यम से प्रमोट करना है. अब जो यूजर आपके द्वारा प्रोवाइड किये गये प्रोडक्ट को परचेज करता है तो कंपनी द्वारा आपको कुछ कमीशन पैसे के रूप में दिया जाता है. इसी तरह Affiliate marketing से आपकी earning होती है.  

 

Whatsapp से Affiliate marketing के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको Affiliate प्लेटफार्म पर कुछ कंपनी के Affiliate program को ज्वाइन करना होगा. इनमे कुछ program ऐसे हैं जिनपर आपको अपनी क्रिएट की गयी profile या अकाउंट को approve करवाना होता है और कुछ ऐसे program है जिनपर आप अकाउंट बनाते ही Affiliate marketing शुरू कर सकते हैं.

 

जब आपका अकाउंट बन जाये या approve हो जाये तो आप उस program पर किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate link क्रिएट कर whatsapp के द्वारा उसे सेल करवा सकते हैं. Whatsapp पर कोई भी आपके लिंक कि मदद से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको इसके बदले में कुछ कमीशन मिलेगा.  

 

इस platform पर मौजूद कुछ ऐसे अच्छे और बेहतर Affiliate program हैं जिनपर अवेलेबल प्रोडक्ट को whatsapp पर प्रमोट किया जा सकता है. जो इस प्रकार हैं-  Amazon Associates, Flipkart Affiliate Program और eBay Partners आदि.

 

दोस्तों इनसे अलग भी ऐसे और भी Associates program है जो कि बहुत ही पोपुलर हैं और अच्छी खासी इनकम देते हैं. लेकिन whatsapp पर प्रमोट करके आप उनसे पैसे नही कमा सकते. इसके लिए आपको बेहतर तरीके से Associates marketing करना सीखना होगा.

 

प्रोडक्ट सेल कर Whatsapp से कमाए पैसे

एफिलिएट marketing के आलावा भी internet पर काफी ऐसे app अवेलेबल हैं, जिनपर मौजूद किसी भी प्रोडक्ट को whatsapp पर सेल करके कमाई कर सकते हैं. Reseller app पर मौजूद किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से बेचा जा सकता है.  

 

इसके लिए आपको सबसे पहले सेलर app पर अकाउंट क्रिएट कर लॉग इन होना है. फिर उस Reseller app में केटेगरी को सेलेक्ट करके प्रोडक्ट को चुन कर उसका एक कैटलॉग बनाने के बाद whatsapp पर अपने फ्रेंड्स के साथ या किसी भी ग्रुप में शेयर कर सकते हैं. Whatsapp पर ग्रुप में या आपके किसी दोस्त को प्रोडक्ट अच्छा लगता है और जैसे ही वह उसे खरीदेगा तो आपको कमीशन मिल जायेगा.

 

दोस्तों किसी भी Reseller app में आपको किसी भी तरह के प्रोडक्ट को ना तो स्टोर करने की और ना ही प्रोडक्ट की डिलीवरी करनी होती है. ये सारा काम कंपनी खुद करती है आपको ये सब काम नही करना होता है. दोस्तों कुछ Best Reseller app के नाम इस प्रकार हैं- Meesho और Shopsy App आदि.

 

Refer and Earn करके Whatsapp से पैसे कमाए

आज के टाइम में internet पर बहुत सारे ऐसे app अवेलेबल हैं जो एक refer का काफी अच्छा पैसा देती हैं. आपको उन app को ढूँढना होगा जो refer करने का काफी अच्छा पैसा देती हैं. उन app को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद उनमे अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा.

 

दोस्तों अगर आपको refer एंड earn वाला app नही मिला है तो आप चिंता ना करें, हमने इस आर्टिकल में आगे  ऐसे ही कुछ बेस्ट app के बारे में बताया है. App में अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको refer & earn का आप्शन मिलता है, उस पर क्लिक करने के बाद आपको इसमें शेयर करने के आप्शन मिलते हैं.  

 

जैसे ही आप अपने इस रेफेरल लिंक को whatsapp पर शेयर करोगे तो आपका रेफरल लिंक शेयर हो जायेगा और इसके साथ आपको अपना रेफरल कोड भी प्रोवाइड कर देना है. अब जैसे ही कोई भी whatsapp यूजर आपके रेफरल के द्वारा उस app में अपना अकाउंट क्रिएट करता है तो आपको इसका पैसा मिल जायेगा.

 

दोस्तों, कुछ टॉप के Refer And Earn apps के नाम इस प्रकार हैं Groww App, Upstox App, RozDhan, Dream 11 और Winzo App आदि. हमारे द्वारा बताये गये ये कुछ टॉप के apps हैं जिनकी मदद से आप रेफर एंड earn से काफी अच्छा पैसा whatsapp से कमा सकते हैं.  

 

URL Shortener का यूज़ कर Whatsapp से कमाए पैसे

दोस्तों अब आप whatsapp पर URL Shortener का यूज़ कर अच्छा खासा पैसा earn कर सकते हैं. दोस्तों अगर आपको URL Shortener के बारे में नही पता है तो सबसे पहले हम इसके बारे में ही जानते हैं. दोस्तों URL Shortener का अर्थ - किसी भी तरह के लिंक को शोर्ट करना यानि छोटा करना होता है.

 

आज के समय में internet पर काफी सारी ऐसी URL Shortener website मिल जाएगीं जिनसे आप किसी भी URL को छोटा कर पाएंगे. URL Shortener का कोई app नही होता है, internet पर आपको URL Shortener की website ही मिल सकती हैं. कुछ URL Shortener वाली website के नाम हमने आगे बताएं हैं.

 

सबसे पहले आपको आपको URL Shortener वाली किसी भी website में अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा. इसके बाद आप उस URL Shortener website में किसी भी URL को पेस्ट करके शोर्ट करना होगा. लिंक शोर्ट होने के बाद आप उसे whatsapp पर किसी को भी कहीं भी शेयर कर सकते हैं.

 

जैसे ही कोई भी उस शोर्ट लिंक पर क्लिक करके ओपन करेगा तो उसे सबसे पहले एक ऐड दिखाई देगा. इसमें केप्चा फिल अप करने के कुछ सेकंड बाद मेन website ओपन हो जाएगी. अब इसमें जो सबसे पहले ऐड दिखाई दिया था उसका आपको पैसा मिलेगा.

 

दोस्तों internet पर मौजूद कुछ टॉप URL Shortener website के नाम इस प्रकार हैं Za.Gl, Adfly और Ouo.Io आदि. इस टॉप URL Shortener website का यूज़ करके आप whatsapp से पैसे कमा सकते हैं.

  

PPD Network की मदद से whatsapp से कमाए पैसे

दोस्तों, एक और तरीका है जिसका यूज़ करके आप whatsapp से पैसे कमा सकते हैं और वो है PPD Network. अब अगर आपको इसके बारे में नही पता है तो पहले हम इसके बारे में ही चर्चा करते हैं. दोस्तों Pay Per Download को हम शोर्ट में PPD कहते हैं.

 

यानि कि इसमें आपको Pay Per Download का पैसा मिलता है. इस नेटवर्क कि मदद से आपको लोगों द्वारा कुछ भी डाउनलोड करवाना होता है इसके बदले में आपको पैसे दिए जाते हैं. आप PPD नेटवर्क का यूज़ करके whatsapp से पैसे कमा सकते हैं.

 

सबसे पहले PPD नेटवर्क वाली किसी भी website पर आपको पैसे कमाने के लिए अपना एक अकाउंट क्रिएट करना होगा और फिर इसी website पर आपको कुछ फाइल्स जैसे इमेज और video अपलोड करनी होंगी. इसके बाद इन फाइल का लिंक कॉपी करके आपको कहीं भी किसी के भी पास भेजना होता है और जब कोई भी इस लिंक के द्वारा उस file को डाउनलोड करेगा तो इसके आपको पैसे मिलेंगे.

 

सिम्पली आपको PPD वाली किसी भी website पर अकाउंट बनाकर उस पर जिन फाइल्स को आप शेयर करना चाहते हैं उन्हें अपलोड कर देना है. इतना करने के बाद उन फाइल के लिंक को कॉपी करके अपने whatsapp ग्रुप या किसी के भी पास भेजने के लिए पेस्ट करके सेंड कर देना है.

 

अब जितने ज्यादा लोग आपके द्वारा भेजे गये इस लिंक से डाउनलोड करेंगे तो उतनी ही अधिक आपको earning प्राप्त होगी. यहाँ पर हमने कुछ टॉप्स PPD network वाली website के नाम दर्शाएँ हैं जिनपर आप अकाउंट बना कर पैसे कमा सकते हैं.

 

ये website इस प्रकार हैं – Usercloud, Daily Upload, FileBucks, Upload Cash और Doller Upload आदि ये सभी PPD (Pay Per Download) से संबंधित website हैं.

 

YouTube चैनल और website पर ट्रैफिक लाकर Whatsapp से कमाए पैसे

दोस्तों आपने कोई youtube चैनल बना रखा है या आपकी कोई ब्लॉग या website है और उस पर ट्रैफिक कम आ रहा है या नही आ रहा है तो ऐसे में आप whatsaap के द्वारा इन पर ट्रैफिक लाकर पैसे कमा सकते हैं. Whatsapp से जितना ज्यादा ट्रैफिक लेकर आओगे उतनी ज्यादा earning कर पाओगे.

 

अगर आपके पास कोई ब्लॉग और website है जो google adsense से approve है और उस पर ad आते हैं तो आप whatsapp के माध्यम से अपनी website और ब्लॉग के बारे में लोगों को शेयर कर बता सकते हैं जिससे लोग आपकी website या ब्लॉग पर आयेंगे और आपकी अच्छी कमाई होगी.

 

निष्कर्ष :- Whatsapp से पैसे कैसे कमाए हिंदी में?

दोस्तों आशा है कि हमारे द्वारा publish की गयी यह पोस्ट व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाएं - Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye आपको पसंद आई होगी. हमारे द्वारा कुछ ऐसे स्टेप्स के बारे में नॉलेज दी गयी है जिनको अपनाकर आप घर बैठे whatsapp कैसे कमा सकता हैं. लेकिन दोस्तों इसके लिए भी आपको इसमें कुछ टाइम देना होगा.

 

दोस्तों हमारे द्वारा दिए गये इस आर्टिकल से रिलेटेड आपके मन में कोई क्वेश्चन है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमसे पुछ सकते हैं और इतना जरुर याद रखिये कि इसे फ्रेंड्स के पास शेयर करें.